तीन दिवसीये मेला का आयोजन
पिपरवार। सरना क्लब कल्याणपुर के प्रांगण में बृहस्पतिवार को जितिया जतरा मेला को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता कल्याणपुर मुखिया सीता देवी एंव संचालन अलेक्जेंडर तिग्गा ने किया।बैठक में जीतिया जतरा मेला लगाने को लेकर संचालन समिति,शांति समिति,एंव भोलंटियर समिति के बीच विचार विमर्श किया गया।
सर्वसम्मति से तीन दिवसीय जितिया जतरा मेला लगाने का निर्णय लिया गया ।जिसमें 04-10-18 से 06-10-18 तारीख को मेला का आयोजन किया जाएगा।
मेला के सफल आयोजन को लेकर अगली बैठक 14-09-18 कमिटी गठन को लेकर सरना क्लब कल्याणपुर में 12 बजे से बैठक रखी गयी है।
बैठक में विधायक प्रतिनिधि धनेश्वर गंझु,पंसंस रीना देवी,आशिक़ अली उर्फ़ बाढ़ो मियां,निर्मल उरॉव,बालेश्वर उरॉव,तानेश्वर उरॉव,शिवशंकर साव,छोटू गंझु,मानेश्वर भगत,शकील अंसारी,दिनेश भगत,सचिन पासवान,बिनोद पासवान,बालकंत उरॉव,ईश्वर टाना भगत,रोशन मिंज,संदीप भगत,हनी भगत,विश्वनाथ भगत,अनिमा कुजूर आदि लोग मौजूद थे।
पिपरवार। सरना क्लब कल्याणपुर के प्रांगण में बृहस्पतिवार को जितिया जतरा मेला को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता कल्याणपुर मुखिया सीता देवी एंव संचालन अलेक्जेंडर तिग्गा ने किया।बैठक में जीतिया जतरा मेला लगाने को लेकर संचालन समिति,शांति समिति,एंव भोलंटियर समिति के बीच विचार विमर्श किया गया।
सर्वसम्मति से तीन दिवसीय जितिया जतरा मेला लगाने का निर्णय लिया गया ।जिसमें 04-10-18 से 06-10-18 तारीख को मेला का आयोजन किया जाएगा।
मेला के सफल आयोजन को लेकर अगली बैठक 14-09-18 कमिटी गठन को लेकर सरना क्लब कल्याणपुर में 12 बजे से बैठक रखी गयी है।
बैठक में विधायक प्रतिनिधि धनेश्वर गंझु,पंसंस रीना देवी,आशिक़ अली उर्फ़ बाढ़ो मियां,निर्मल उरॉव,बालेश्वर उरॉव,तानेश्वर उरॉव,शिवशंकर साव,छोटू गंझु,मानेश्वर भगत,शकील अंसारी,दिनेश भगत,सचिन पासवान,बिनोद पासवान,बालकंत उरॉव,ईश्वर टाना भगत,रोशन मिंज,संदीप भगत,हनी भगत,विश्वनाथ भगत,अनिमा कुजूर आदि लोग मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment