Barakagaon - People of Talswar and Simratri's breakdown of Urimari path break down
बड़कागांव - उरीमारी बन रहे पथ के तलशवार के दोनों पुल एवं सिमरातरी शनिचरी नदी का पुल बारबरी कंपनी द्वारा कई पूलियों को तोड़े तोड़े जाने के पश्चात डायवर्सन ना बनाने के कारण बारिश में बह जाने से दर्जनों गांवों का संपर्क टूटा आने जाने वाले राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है दो पहिया वाहनों एवं चार पहिया वाहनों के लिए कोई विकल्प ही नहीं बचा है
जो भी डायवर्सन बनाया गया था वह सिर्फ मिट्टी मोरम देकर तथा उसमें सिर्फ एक या दो पाइप डालकर बना दिया गया था जिससे भारी बारिश होने के बाद वह बह गया